हैशटैगयू। उत्तर प्रदेश विधानसभा (Assembly) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच तीख बहस की नौबत आ गई। एक सवाल का जवाब देने के लिए योगी आदित्यनाथ खड़े हुए। वे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोल रहे थे। कहा, अपराधी चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो। उसको नहीं छोड़ेंगे।
कहा, ये अपराधी किसके पाले हुए हैं। बस इतना कहते ही सपा के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कुछ बोलने लगे। तभी योगी आदित्यनाथ ने कहा, सांसद अतीक अहमद को तो आपने ही बनाया था।
इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा, आप बसपा के बारे में कुछ नहीं कहते क्योंकि आपका बसपा के साथ गठबंधन है। जिस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, माफियाओं को मिट्टी पर मिला देंगे। इसके बाद वहीं दूसरे सवाल के जवाब में फिर योगी-और अखिलेश आमने-सामने हो गए।
माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे… pic.twitter.com/GgrXXRa5li
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 25, 2023
यूपी विधानसभा में योगी और अखिलेश यादव में बहस तू तड़ाक पर आई। योगी ने मुलायम के बयान “लड़कों से गलती हो जाती है” का ज़िक्र किया तो अखिलेश ने पूछा “स्वामी चिन्मयानंद किसके गुरू हैं” इस पर योगी बोले “तुम क्या बोलोगे, तुम तो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए।
यूपी विधानसभा में योगी और अखिलेश यादव में बहस तू तड़ाक पर आई. योगी ने मुलायम के बयान “लड़कों से गलती हो जाती है” का ज़िक्र किया तो अखिलेश ने पूछा “ स्वामी चिन्मयानंद किसके गुरू हैं” इस पर योगी बोले “तुम क्या बोलोगे, तुम तो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए”
pic.twitter.com/F6t30UvKAo— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) February 25, 2023