भारत छुएगा नयी ऊंचाइयां, देश के पहले निजी रॉकेट ‘विक्रम-S’ को आज किया जाएगा लॉन्च
By : dineshakula, Last Updated : November 18, 2022 | 8:22 am
With the big day looming large, here it is! Catch a glimpse of Vikram-S rocket integrated to the launcher. You can watch the action unfolding live on our YouTube link https://t.co/p2DOuRFiIA. #Prarambh #OpeningSpaceForAll pic.twitter.com/kjmkHZuV8c
— Skyroot Aerospace (@SkyrootA) November 17, 2022
स्काईरूट एयरोस्पेस भारत की पहली निजी क्षेत्र की कंपनी बन गयी है जो 2020 में केंद्र सरकार द्वारा अंतरिक्ष उद्योग को निजी क्षेत्र के लिए खोले जाने के बाद भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में कदम रख रही है.
पहले निजी रॉकेट विक्रम-एस के प्रक्षेपण के लिए शुक्रवार पूर्वाह्न 11:30 बजे का समय निर्धारित किया गया है. पहले इसे 15 नवंबर को प्रक्षेपित करने की योजना थी. विक्रम-एस सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसके प्रक्षेपण के बाद 81 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचेगा. रॉकेट का नामकरण भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक और दिवंगत वैज्ञानिक विक्रम साराभाई के नाम पर किया गया है.
‘प्रारंभ’ नामक मिशन में दो घरेलू और एक विदेशी ग्राहक के तीन पेलोड को ले जाया जाएगा. विक्रम-एस उप-कक्षीय उड़ान में चेन्नई के स्टार्ट-अप स्पेस किड्ज, आंध्र प्रदेश के स्टार्ट-अप एन-स्पेस टेक और आर्मेनियाई स्टार्ट-अप बाजूमक्यू स्पेस रिसर्च लैब के तीन पेलोड ले जाये जाएंगे.
स्काईरूट के एक अधिकारी ने कहा कि छह मीटर लंबा रॉकेट दुनिया के पहले कुछ ऐसे रॉकेट में शामिल है जिसमें घुमाव की स्थिरता के लिए 3-डी प्रिंटेड ठोस प्रक्षेपक हैं.
Following PM @narendramodi's decision to open Space sector for private participation, India all set to make history by launching from Sriharikota the first-ever private Rocket "Vikram-S" developed by #StartUp "Skyroot Aerospace" under the guidance of #ISRO. #OpeningSpaceForAll pic.twitter.com/pxuRFmAYjr
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) November 16, 2022
Cover Pic Courtesy: @skyrootA