गाजा में भीषण आग से 21 की मौत

By : dineshakula, Last Updated : November 18, 2022 | 8:52 am

गाजा, 18 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तरी गाजा पट्टी में एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से सात बच्चों सहित कम से कम 21 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 30 से अधिक अन्य घायल हो गए। यह जानकारी सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एजेंसी के निदेशक सालाह अबू लैला के हवाले से बताया कि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। गुरुवार को जबालिया शरणार्थी शिविर के ताल-जातर इलाके में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा बल ने एक बयान में घोषणा की कि उसने बचाव दलों और कई सुरक्षा कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा है प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए नागरिक सुरक्षा कर्मियों ने घंटों प्रयास किया।

गाजा में आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि इमारत के अंदर बड़ी मात्रा में रखे ईंधन के कारण आग लगी।

स्थानीय सूत्रों और चश्मदीदों ने कहा कि आवासीय इमारत अबू रायाह परिवार की थी। हादसे के समय परिवार के एक सदस्य की मिस्र से लंबे समय से वापसी पर जश्न मनाया रहा था।