एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया

  • Written By:
  • Publish Date - November 19, 2022 / 02:19 PM IST

जम्मू, 19 नवंबर (आईएएनएस)| सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास किया।

उन्होंने कहा, “सेना के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है। अभियान अभी भी जारी है।”