आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों को खाने की डिलीवरी के लिए स्विगी से किया करार

शुरू में यह सुविधा चार रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध होगी।

  • Written By:
  • Publish Date - February 23, 2024 / 12:03 PM IST

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) (IRCTC) ने ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से यात्रियों के प्री-ऑर्डर खाने की डिलीवरी के लिए स्विगी के साथ समझौता किया है।

शुरू में यह सुविधा चार रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध होगी।

आईआरसीटीसी ने शेयर बाजार को बताया कि फूड डिलवरी प्लेटफॉर्म स्विगी फूड्स की पेरेंट कंपनी बंडल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौते के तहत पहले चरण में बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशनों पर प्री-ऑर्डर मील की डिलिवरी की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी।