गोवा के क्लब में भीषण आग, 25 की मौत—पर्यटक भी शामिल

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि घटना में 6 लोग घायल हुए हैं और सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। घायलों का इलाज उच्च स्तरीय चिकित्सकीय देखरेख में किया जा रहा है।

  • Written By:
  • Publish Date - December 7, 2025 / 12:28 PM IST

अर्पोरा, नॉर्थ गोवा:  गोवा (Goa) के अर्पोरा इलाके में स्थित लोकप्रिय नाइटक्लब Birch by Romeo Lane में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई पर्यटक भी शामिल हैं। हादसा इतना तेज था कि कुछ ही मिनटों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिर गया।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि घटना में 6 लोग घायल हुए हैं और सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। घायलों का इलाज उच्च स्तरीय चिकित्सकीय देखरेख में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं और हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री सावंत ने  बताया कि राहत और बचाव कार्य को अर्पोरा की संकरी और भीड़भाड़ वाली गलियों के कारण गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने पुष्टि की कि क्लब मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि क्लब मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है।

सीएम ने कहा कि जांच आगे बढ़ रही है और “किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।” प्रशासन ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है, और क्लब में सुरक्षा मानकों और फायर सेफ्टी नियमों के पालन की भी जांच होगी।