नासिक में ‘कर्मभूमि एक्सप्रेस’ हादसा: दो की मौत, एक घायल

By : dineshakula, Last Updated : October 19, 2025 | 10:34 pm

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक जिले (Nasik) में एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन के साथ शनिवार रात करीब 8:30 बजे नासिक रोड स्टेशन से आगे निकलते समय ढिकले नगर के जेल रोड इलाके में तीन यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। इसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना हुई थी और रक्सौल के लिए जा रही थी। हादसा तब हुआ जब ट्रेन नासिक रोड स्टेशन से बिना रुके आगे बढ़ी। ट्रेन की गति, भीड़भाड़ या दरवाजे के पास खड़े होने की वजह से संतुलन खोने का अनुमान लगाया जा रहा है।

घटना के बाद नासिक रोड पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र सपकाले और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रेल ट्रैक से दो मृतक मिले और एक घायल युवक अस्पताल ले जाया गया। इनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरने की आवाज सुनने के बाद ट्रेन चालक ने नासिक रोड स्टेशन प्रशासन को घटना की सूचना दी। भीड़भाड़ के कारण दरवाजे पर खड़े यात्री संतुलन खो सकते हैं, यह एक संभव कारण माना जा रहा है।

पुलिस ने इस हादसे की संभावना के रूप में ‘भीड़‑भाड़’, ‘ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होना’ और ‘रास्ते में संतुलन खोना’ को पहचानते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतकों व घायल की पहचान हो रही है ताकि परिजनों को सूचना दी जा सके।