एनडीएमसी ने शहरी मामलों के राष्ट्रीय संस्थान के साथ समझौते पर किया हस्ताक्षर
By : brijeshtiwari, Last Updated : January 17, 2023 | 2:35 pm
गौरतलब है कि इस एमओयू (MOU) का उद्देश्य कुशल ज्ञान साझा करने और सूचना के आदान-प्रदान के माध्यम से प्रमुख हितधारकों के बीच साझेदारी को प्रोत्साहित करना है। यह समझौता पूरे क्षेत्र और देश के विकास में योगदान देने में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए संगठन की संस्थागत क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा। यह समझौता सहमति संयुक्त गतिविधियों और यू20 और जी20 की भारत में भागीदारी के दौरान नगरपालिका वित्त पर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियों और कार्यशालाओं के आयोजन के लिए तत्पर होगा।