भोपाल, 2 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले (Sheopur district of Madhya Pradesh) में नामीबिया से लाए गए चीतों की बसाहट (Cheetahs brought from Namibia) का पहला प्रयोग लगभग सफल हो रहा है। अब नए ठिकाने के तौर पर मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण में नया घर बनाने की तैयारी तेज हो गई है।
भारत चीता विहीन हो चुका था और फिर चीतों को बसाने के प्रयास कूनो नेशनल पार्क से शुरू हुए। पिछले साल चीतों के दो दल नामीबिया से यहां लाए गए थे। कुछ चीतों की मौत भी हो गई है। लेकिन, कुल मिलाकर इस प्रयोग को सफल माना जा रहा है।
कूनो नेशनल पार्क के बाद अब मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण में चीतों को लाने की तैयारी चल रही है। प्रयास इस बात के चल रहे हैं कि इन चीतों को फरवरी माह में यहां छोड़ा जाएगा, इसके चलते इस क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
बताया गया है कि जिस हिस्से में चीतों को छोड़ा जाना है, उसके लिए क्वारेंटिन बाड़ा तैयार किया जा रहा है। यहां बिजली के लिए सोलर पॉइंट भी बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही कैमरे भी लगाए जाएंगे।