PM Modi: पीएम मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से सदन सुचारू ढंग से चलाने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और फ्लोर लीडर्स से सदन की कार्रवाई को सुचारू ढंग से चलने देने और सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने की अपील करते हुए बुधवार को कहा कि सदन 9Parliament) के अंदर हो-हल्ला और स्थगन से सांसदों का नुकसान होता है, विपक्षी दलों के कई सांसद भी उनसे अपनी पीड़ा जाहिर कर चुके हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - December 7, 2022 / 12:58 PM IST

नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और फ्लोर लीडर्स से सदन की कार्रवाई को सुचारू ढंग से चलने देने और सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने की अपील करते हुए बुधवार को कहा कि सदन (Parliament) के अंदर हो-हल्ला और स्थगन से सांसदों का नुकसान होता है, विपक्षी दलों के कई सांसद भी उनसे अपनी पीड़ा जाहिर कर चुके हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और सदन के फ्लोर लीडर्स से यह आग्रह करेंगे कि वो वर्तमान संसद के बचे हुए कार्यकाल के दौरान नए सांसदों के उज्‍जवल भविष्य और लोकतंत्र की भावी पीढ़ी के लिए नए सांसदों को ज्यादा से ज्यादा मौका दें। उन्होंने कहा कि नए सांसदों की यह शिकायत रहती है कि सदन में हो-हल्ला और स्थगन की वजह से जो वो सीखना या समझना चाहते हैं उससे वंचित रह जाते हैं, विपक्ष के सांसद भी यही कहते हैं, इसलिए इन सांसदों की वेदना को समझना जरूरी है।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और फ्लोर लीडर्स से सदन को सुचारू रूप से चलाने और सदन में चर्चा करने की अपील करते हुए कहा कि आज शीतकालीन सत्र का पहला दिन है। यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि देश अमृत काल में चल रहा है। जी-20 की मेजबानी मिलने को बड़ा अवसर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दुनिया में भारत की बढ़ती भूमिका, महत्व और विश्व समुदाय की भारत से बढ़ती आकांक्षा का प्रतीक है। दुनिया भारत के सामथ्र्य को समझ रही है। यह भारत को समग्र रूप से विश्व के सामने प्रस्तुत करने का बड़ा अवसर है और उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा सत्र में सदन से भी यही स्वर उठेगा। उन्होंने सभी दलों से सदन की उत्पादकता बढ़ाने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के राज्य सभा के सभापति के तौर पर आज पहला दिन होने का जिक्र करते हुए उम्मीद जताई कि आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरह ही किसान पुत्र धनखड़ सांसदों को प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे।