PM मोदी ने नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
By : hashtagu, Last Updated : December 11, 2022 | 12:24 pm
नागपूर-बिलासपूर वंदे भारत एक्स्प्रेसला हिरवा झेंडा दाखवला. या ट्रेनमुळे दळणवळणात लक्षणीय वाढ होईल. pic.twitter.com/KLWGbnQwPr
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के लिए कोच उत्पादन कार्यक्रम में कम से कम 35 वंदे भारत रेक को मंजूरी दी गई है. जबकि अगले वित्त वर्ष (2023-24) के लिए 67 रेक्स को मंजूरी दी गई है.
Hon’ble PM Shri Narendra Modi Ji flags off Vande Bharat Express from Nagpur Railway Station https://t.co/sVlWd3FaBY
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 11, 2022
- नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को हरी झंडी दिखाई गई थी.
- ऐसी पांचवीं ट्रेन को 11 नवंबर, 2022 को हरी झंडी दिखाई गई. यह मैसूर और चेन्नई के बीच चलती है.
- चौथी वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली और अम्ब अन्दौरा के बीच चलती है.
- इसके अलावा दूसरी वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से कटड़ा के लिए चलती है.
- तीसरी ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाई गई है.