Vande bharat train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे. यह ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के बीच चलेगी. इसमें चेयर कार के लिए कुल 912 सीटें हैं. भारतीय रेलवे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है.
नागपूर-बिलासपूर वंदे भारत एक्स्प्रेसला हिरवा झेंडा दाखवला. या ट्रेनमुळे दळणवळणात लक्षणीय वाढ होईल. pic.twitter.com/KLWGbnQwPr
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के लिए कोच उत्पादन कार्यक्रम में कम से कम 35 वंदे भारत रेक को मंजूरी दी गई है. जबकि अगले वित्त वर्ष (2023-24) के लिए 67 रेक्स को मंजूरी दी गई है.
Hon’ble PM Shri Narendra Modi Ji flags off Vande Bharat Express from Nagpur Railway Station https://t.co/sVlWd3FaBY
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 11, 2022