PM Modi: पीएम मोदी ने मां के पार्थिव शरीर को दी मुखाग्नि

पीएम मोदी को अपनी मां से बेहद लगाव था, वो अक्सर उनसे मिलने जाया करते थे. इस साल ही उनकी मां ने अपने जीवन के 100 साल पूरे किए थे.

  • Written By:
  • Updated On - December 30, 2022 / 03:25 PM IST

Heeraben Modi Demise: गांधीनगर, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह गांधीनगर के श्मशान घाट में किया गया। हीराबेन का अहमदाबाद के यू.एन. मेहता अस्पताल में निधन हो गया, जहां उन्हें दिल से संबंधित कुछ समस्याओं के लिए बुधवार को भर्ती कराया गया था। नरेंद्र मोदी और उनके बड़े भाई सोमाभाई ने हीराबेन के पार्थिव शरीर को ‘अग्निदाह’ दिया।

श्मशान घाट पर पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री के साथ शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने तड़के दिल्ली से उड़ान भरी और अपनी मां को पुष्पांजलि अर्पित की। दिवंगत आत्मा के सम्मान में वडनगर शहर पूरे दिन बंद रहेगा। वडनगर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सदस्यों से शटर डाउन रखने की अपील की है। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में कहा, ”उनकी आत्मा को शांति मिले और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.”

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हीराबेन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। नरेंद्र मोदी को उनकी प्यारी मां के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदनाएं। इस दुख की घड़ी में हमारे विचार और प्रार्थना पूरे परिवार के साथ है। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ईश्वर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार को हीराबेन के निधन से हुए दुख का सामना करने की शक्ति दे।