साउथ इंडियन लुक में वाराणसी पहुंचे PM मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। सबकी नज़र इस बार मोदी के नए फैशन स्टेटमेंट पर था. उन्होंने दक्षिण भारतीय स्टाइल में मुंड (लुंगी) पहनकर बाबतपुर एयरपोर्ट में उतरे।

  • Written By:
  • Updated On - November 19, 2022 / 03:04 PM IST

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। सबकी नज़र इस बार मोदी के नए फैशन स्टेटमेंट पर था. उन्होंने दक्षिण भारतीय स्टाइल में मुंड (लुंगी) पहनकर बाबतपुर एयरपोर्ट में उतरे।

मोदी शर्ट-लुंगी पहने हैं और गमछा भी लिए हैं। यहां उनका स्वागत वणक्कम काशी और हर हर महादेव के जयघोष से हुआ। इसके बाद वह BHU स्थित हेलीपैड पहुंचे। वह यहां BHU के एंफीथिएटर ग्राउंड में एक महीने तक चलने वाले काशी-तमिल संगमम् का उद्घाटन किया।

काशी और तमिलनाडु के रिश्ते, श्रद्धा और संस्कृति पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई। मोदी तमिलनाडु के मठ-मंदिरों के 9 आधीनम् (शैव महंत) को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लेंगे।

मोदी यहां तमिलनाडु से आए छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करेंगे और तमिल में लिखी गई धार्मिक पुस्तक तिरुक्कुरल समेत काशी-तमिल संस्कृति पर आधारित किताबों का विमोचन करेंगे। एंफीथिएटर ग्राउंड में ही PM काशी के अलावा तमिलनाडु और देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 10 हजार से ज्यादा लोगों के जनसमूह को संबोधित करेंगे।