राजस्थान कांग्रेस की प्रश्नावली पर राजनीतिक विवाद शुरू

By : hashtagu, Last Updated : April 18, 2023 | 10:28 pm

जयपुर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) की 13 सवालों वाली प्रश्नावली (questionnaire with 13 questions) उसके विधायकों के बीच बांटी जा रही है, जिससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। चूंकि इस प्रश्नावली का पहला प्रश्न जाति से संबंधित है, इसलिए भाजपा ने सवाल किया है कि क्या अब धर्म और जाति को देखते हुए राहुल गांधी की पार्टी चुनावी राज्य में मोहब्बत की दुकान खोलेगी। कांग्रेस विधायकों की वन-टू-वन फीडबैक में उठ रहे 13 सवालों की सूची में पहला सवाल धार्मिक और जातिगत समीकरणों पर है और इसलिए भाजपा इस मुद्दे पर मुखर हो गई है।

विधायकों से पूछे गए सवाल पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा, राजस्थान में कांग्रेस ने अपने विधायकों से वन-टू-वन फीडबैक के दौरान 13 सवालों वाला फॉर्म बांटा। पहला सवाल इलाके के जाति और धार्मिक समीकरण से जुड़ा था। क्या राहुल गांधी की पार्टी अब धर्म और जाति को देखते हुए चुनावी प्रदेश में मोहब्बत की दुकान खोलेगी?

अमित मालवीय के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर पलटवार का दौर शुरू हो गया। भाजपा विरोधी यूजर्स ने जहां मालवीय पर सवाल उठाए तो वहीं भाजपा समर्थकों ने सवालों पर मीम्स बनाकर शेयर किए। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

यहां यह बताना जरूरी है कि कांग्रेस की फीडबैक मीटिंग में विधायकों को 13 सवालों की प्रश्नावली विधायकों को जवाब देने के लिए दी जा रही है। इसमें पहला सवाल यह है कि आपके क्षेत्र का जातीय और धार्मिक समीकरण क्या है?