राहुल बोले, ‘हिंदुस्तान’ की संपत्ति ‘सेठ’ के हवाले क्यों, मोदी पर ‘छेड़ा’ twitter वार

By : madhukar dubey, Last Updated : April 20, 2023 | 10:24 am

हैशटैगयू डेस्क। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर मोदी-अडानी (Modi-Adani) पर वार छेड़ दिया है। वैसे ये अभियान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद से ही शुरू किया था लेकिन उनके सवालों के जवाब देने के बजाए उनकी संसद से सदस्यता चली गई। लेकिन इसका कारण बना मोदी सरनेम पर टिप्पणी।

बहरहाल, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद एक नये तेवर में केंद्र की मोदी सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं। उनका आज भी सवाल है कि अडानी के खाते में कैसे शैल कंपनियों के 20 हजार करोड़ रुपए चले गए। राहुल ने आज विडियो जारी कर पूछा, हर सेक्टर को एक ही आदमी को भागीदारी दे रही है। मैं पूछता हूं, कि आखिर क्याें, हिंदुस्तान की पूरी संपत्ति धन एक व्यक्ति के हवाले कर दिया जा रहा है। आखिर क्यों जनता पूछ रही है। विडियो पोस्ट करने के साथ ही राहुल गांधी ने लिखा, एयरपोर्ट सेठ के, पोर्ट सेठ के। बिजली सेठ की, कोयला सेठ का, सड़कें सेठ की, खदानें सेठ की, ज़मीन सेठ की, आसमान सेठ का, सेठ किसका? सेठ ‘साहेब’ का!, पूछा मोदी जी बताइए, ऐया क्यों।