डॉलर के मुकाबले रुपया फिर गिरा

विदेशी मुद्रा डीलरों के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने गिरावट को रोकने के लिए कदम बढ़ाया।

  • Written By:
  • Publish Date - January 23, 2023 / 06:11 PM IST

चेन्नई, 23 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय रुपया (Indian Rupee) सोमवार को अमेरिकी डॉलर (American Dollar) के मुकाबले गिरकर 81 रुपये के स्तर को पार कर गया। शुक्रवार को रुपया 81 रुपये से कुछ ज्यादा पर बंद हुआ था। इंटरबैंक (Interbank) विदेशी मुद्रा बाजार में सोमवार को भारतीय मुद्रा 80.92 रुपये पर खुला और एक डॉलर के मुकाबले 81.39 रुपये पर कारोबार करने के लिए और नीचे चला गया।

विदेशी मुद्रा डीलरों के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने गिरावट को रोकने के लिए कदम बढ़ाया।