वानखेड़े में क्रिकेट और फुटबॉल का संगम: सचिन तेंदुलकर से मिले लियोनेल मेसी, ऐतिहासिक पल पर झूम उठा स्टेडियम

सचिन और मेसी ने एक-दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात की और यादगार पल साझा किए।

  • Written By:
  • Publish Date - December 14, 2025 / 10:30 PM IST

मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में उस वक्त ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला, जब क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी आमने-सामने आए। इस खास मुलाकात के दौरान पूरा वानखेड़े स्टेडियम तालियों और उत्साह से गूंज उठा। दो अलग-अलग खेलों के सबसे बड़े सितारों की यह मुलाकात भारतीय खेल इतिहास के यादगार पलों में शामिल हो गई।

लियोनेल मेसी अपने इंडिया टूर के तहत मुंबई पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान मंच पर सचिन तेंदुलकर, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री और अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लुईस सुआरेज व रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे। सचिन और मेसी ने एक-दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात की और यादगार पल साझा किए।

इस दौरान दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे को खास तोहफे भी दिए। सचिन तेंदुलकर ने मेसी को अपनी आइकॉनिक नंबर-10 भारतीय टीम की जर्सी भेंट की, जबकि मेसी ने सचिन को फुटबॉल वर्ल्ड कप से जुड़ा स्मृति चिन्ह दिया। जैसे ही यह पल कैमरों में कैद हुआ, स्टेडियम में मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे।

सचिन तेंदुलकर ने मेसी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे भारत के खेल प्रेमियों के लिए सुनहरा पल बताया। वहीं मेसी ने भी सचिन को क्रिकेट का महान खिलाड़ी बताते हुए उनके योगदान की प्रशंसा की। क्रिकेट के सबसे पवित्र मैदानों में से एक वानखेड़े में फुटबॉल के विश्व विजेता का आना इस कार्यक्रम को और भी खास बना गया।

यह मुलाकात सिर्फ दो खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि क्रिकेट और फुटबॉल जैसे दो बड़े खेलों के बीच एक ऐतिहासिक जुड़ाव के रूप में देखी जा रही है, जिसे फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।