तिरुमला टीटीडी ने भारी भीड़ के चलते 27, 28 और 29 दिसंबर के लिए श्रीवाणी ऑफलाइन टिकट रद्द किए

यह फैसला आने वाले वैकुंठ एकादशी पर्व से पहले भक्तों के भारी आवागमन को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए लिया गया है।

  • Written By:
  • Publish Date - December 27, 2025 / 02:59 PM IST

तिरुमला : आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने भारी भक्तों के रुझान को देखते हुए 27, 28 और 29 दिसंबर 2025 के लिए श्रीवाणी दर्शन के ऑफलाइन टिकट जारी करना अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। TTD अधिकारियों ने कहा है कि इन तीन दिनों में तिरुमला और तिरुपति के रेनिगुंटा एयरपोर्ट पर श्रीवाणी दर्शन के ऑफलाइन टिकट नहीं मिलेंगे और भक्तों को अपनी दर्शन योजनाओं को इसी अनुसार समायोजित करने का अनुरोध किया है।

यह फैसला आने वाले वैकुंठ एकादशी पर्व से पहले भक्तों के भारी आवागमन को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए लिया गया है। Vaikuntha Dwara Darshan के लिए विशेष e-Dip सिस्टम के माध्यम से टिकट ऑनलाइन जारी किए गए हैं और 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक केवल वैध टोकन धारक ही दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे।

जिन भक्तों के पास टोकन नहीं है, उनके लिए 2 से 8 जनवरी के बीच सर्वा दर्शन क्यू लाइन व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेंगी। TTD ने भक्तों से कहा है कि वे आधिकारिक सूचना और टिकटिंग अपडेट के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें और अपनी यात्रा तथा दर्शन की योजना पहले से कर लें ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।