UP के शख्स ने ‘किडनी’ दान कर 20 साल के बेटे को दिया नया जीवन 

55 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी किडनी दान (kidney donation) कर अपने 20 वर्षीय बेटे की जान बचाई। बेटा अंतिम चरण की किडनी की बीमारी से पीड़ित था और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में भर्ती था।

  • Written By:
  • Updated On - April 16, 2023 / 05:27 PM IST

लखनऊ, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी किडनी दान (kidney donation) कर अपने 20 वर्षीय बेटे की जान बचाई। बेटा अंतिम चरण की किडनी की बीमारी से पीड़ित था और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में भर्ती था। अस्पताल के डॉक्टरों ने शनिवार को किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया। केजीएमयू के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने कहा, प्राप्तकर्ता और दाता दोनों की तबीयत स्थिर हैं और वे मेडिकल टीम के निरीक्षण में हैं।

डॉक्टर विश्वजीत सिंह, एस.एन. संखवार, विवेक कुमार सिंह, अपुल गोयल, मेधावी गौतम, लक्ष्य कुमार, जी.पी. सिंह, तन्मय तिवारी, तूलिका चंद्रा ने प्रत्यारोपण में सहयोग किया।