दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द और लेट, इथियोपिया की ज्वालामुखी राख ने रोकी रफ्तार
By : dineshakula, Last Updated : November 25, 2025 | 2:38 pm
नई दिल्ली: मंगलवार (25 नवंबर) को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi airport) पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बड़ी बाधा देखने को मिली। इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद उठे राख के बादलों के असर से कम से कम 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की गईं, जबकि 10 से अधिक विदेशी उड़ानों में देरी हुई। राख के बादल हवा के साथ आगे बढ़ते हुए उड़ान मार्गों पर गंभीर असर डाल रहे हैं।
एयर इंडिया ने सोमवार से अब तक 13 उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइंस के मुताबिक, इथियोपिया के हैली गुब्बी ज्वालामुखी के विस्फोट से उठे राख के बादल कई रूटों पर गंभीर जोखिम पैदा कर रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार, यह राख पश्चिमी भारत की ओर भी बढ़ सकती है, जिससे उड़ानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किए जा रहे हैं।
हवाई यातायात को सुरक्षित रखने के लिए एयरलाइंस लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हैं और यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे उड़ान समय की नवीनतम जानकारी एयरलाइंस की आधिकारिक सूचनाओं से प्राप्त करें।




