‘PM SURYA GHAR YOJANA’,’PM KUSUM YOJANA’ सहित हर स्कीम को गोवा में लागू करेंगे : प्रमोद सावंत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टमेंट समिट एंड एक्सो का उद्घाटन किया। इसके उद्घाटन के

  • Written By:
  • Updated On - September 16, 2024 / 05:22 PM IST

गांधीनगर, 16 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टमेंट समिट एंड एक्सो का उद्घाटन किया। इसके उद्घाटन के बाद अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने देश को 2047 तक विकसित बनाने के अपने लक्ष्य को दोहराया।

इस कार्यक्रम में शामिल होने आए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant)ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “इंवेस्ट 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने जो लक्ष्य दिया है, उसे मैं अपने राज्य में लागू करूंगा। उसमें चाहें पीएम सूर्य घर योजना(PM Surya Ghar Yojana) हो या पीएम कुसुम योजना(PM Kusum Yojana) हो, हम इन योजनाओं को अपने राज्य में लागू करेंगे। इसके साथ सोलर पावर, हाइड्रो पावर या विंड पावर के लिए भी हम गोवा में टेंडर निकाल चुके हैं। इसके अलावा 2070 तक देश का कार्बन उत्सर्जन जीरो करने का जो लक्ष्य है, उसे हम गोवा में 2050 तक ही पूरा कर लेंगे। इसके अलावा गोवा में हमने खदानों की नीलामी करनी शुरू कर दी है। बहुत सी खदानों की नीलामी हो भी चुकी है। इस साल से शत प्रतिशत खदानों में काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा हमने डंप पॉलिसी पर भी काफी काम किया है।”

इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की तारीफ की।

सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित बनाने के अपने लक्ष्य को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि यह एक्सपो इसी एक्शन प्लान का हिस्सा है कि कैसे भारत को 2047 तक विकसित बनाना है। इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों के बारे में भी चर्चा की।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के पहले 100 दिनों में हमारी प्राथमिकता में स्पीड और स्केल का भी रिफ्लेक्शन दिखाई देता है। देश ने हर उस सेक्टर और फैक्टर को भी चिह्नित किया, जो भारत के तेज विकास के लिए जरूरी है। हमारी सरकार ने शुरुआती 100 दिनों में ग्रीन एनर्जी से जुड़े भी कई फैसले लिए हैं।