पहलवान ‘विनेश फोगाट’ ने कहा PM को बताया था जान का खतरा, देखें, VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : January 20, 2023 | 9:22 pm

हैशटैग यू। पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने बताया कि उसने पीएम को बताया था। हमको जान का खतरा है। यह बातें एक मीडिया से उन्होंने कही थी। बता दें, सांसद बृजभूषण (MP Brij Bhushan) पर महिला खिलाडि़यों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। जिसको लेकर महिला पहलवान आंदोलनरत हैं। कहा कि विनेश जान से मारने की धमकियों के बारे में आपने प्रधानमंत्री को बताया था? विनेश फोगाट: जी, मैंने बता रखा है. सर ने बात की थी और बोला था कि कुछ नहीं होगा।
पत्रकार: विनेश जान से मारने की धमकियों के बारे में आपने प्रधानमंत्री को बताया था?
विनेश फोगाट: जी, मैंने बता रखा है. सर ने बात की थी और बोला था कि कुछ नहीं होगा. pic.twitter.com/oi6uqjEA6p
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) January 19, 2023