‘स्वच्छता की राहों पर’ बनाएंगे बुलंद भारत की ‘स्वस्थ्य तस्वीर’, चला जागरुकता अभियान

(Rajendra Prasad Degree College) बीमारियों को भगाने के लिए और इनसे बचने के उपायों को अपनाकर एक स्वस्थ्य भारत की नींव रखी जा सकती है।

  • Written By:
  • Publish Date - February 12, 2023 / 08:22 PM IST

बरेली। (Rajendra Prasad Degree College) बीमारियों को भगाने के लिए और इनसे बचने के उपायों को अपनाकर एक स्वस्थ्य भारत की नींव रखी जा सकती है। ऐसे में इस सपने को साकार करने के लिए बरेली नगर के राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज के छात्र और गुरुजनों ने अपने कदम उठाए हैं।

अपने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के जरिए तमाम गतिविधियों को अंजाम देने की कड़ी में 11 फरवरी 2023 को राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (National Service Scheme Unit) ने प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी रत्नाकर दुबे के निर्देशन में तीसरे एकदिवसीय शिविर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां, बीमारी भगाएंगे, स्वस्थ्य भारत बनाएंगे के मूल मंत्र पर जागरूकता अभियान चला।

नुक्कड़-नाटक के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश

इस मौके पर स्वयंसेवक व स्वयंसेवी ने चयनित ग्राम के उच्च प्राथमिक विद्यालय चिरई दलपतपुर के बच्चों को मध्याह्न भोजन लेने से पहले हाथ धोकर खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि 30 सेकंड तक हाथ धोने से हम डायरिया, निमोनिया, कोविड-19 जैसे गम्भीर बीमारियों को परास्त कर सकते हैं। साबुन से धोएं हाथ बीमारियां नहीं फटकेंगी पास-पास शीर्षक पर वर्षा, महिमा, नेहा, अनुज, पुष्पाशंकर, पवन, पारस दिवाकर ने अपनी टोलियां के साथ नुक्कड़ नाटक कर बच्चों को हाथ की सफाई को लेकर सतर्क और जागरूक किया।

द्वितीय सत्र में राष्ट्र निर्माण में NSS की भूमिका विषय पर बौद्धिक गोष्ठी

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में “राष्ट्र निर्माण में NSS की भूमिका” विषय पर बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ नेहा शर्मा ने स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं को निजी उत्थान के साथ राष्ट्र उत्थान के प्रति भी समर्पित होने तथा लोक कल्याणकारी भाव से परिपूर्ण होने की शिक्षा दी। शिविर का समापन डॉक्टर संदीप तिवारी के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया। इस अवसर पर डॉ पारूल जैन, डॉ रेखा बंसल, डॉ शिवकुमार भारद्वाज, डॉ सचिन कुमार गिरि, डॉ मोहम्मद फाइज़, विनय कुमार चौहान, डॉ आतिफ, दीपांकर राव, आनंद कुमार, बिजेंद्र प्रधान,विजय मलिक, शिव कुमार सिंह, विकास पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।