रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉ. विश्वेश ठाकरे (Senior journalist and writer Dr. Vishwesh Thackeray) वसुंधरा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वसुंधरा सम्मान (Vasundhara Samman) का यह निरंतर 24वां आयोजन है। सम्मान समारोह स्व. देवी प्रसाद चौबे की 48 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर बुधवार 14 अगस्त 2024 को दोपहर 3.30 बजे महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से बैचलर एवं मास्टर डिग्री हासिल किया। जनसंचार में पीएचडी किया है। 1996 से 2008 तक रायपुर से प्रकाशित अनेक प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में रिपोर्टर और चीफ रिपोर्टर के रुप में कार्य कर चुके हैं।
2008 से 2018 तक रायपुर के कई टीवी चैनलों में विशेष संवाददाता के रूप में जनहित की कई खोजी खबरें लिखीं और संपादित कीं। वर्ष 2018 से 2021 तक रायपुर के एक प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक के क्षेत्रीय राज्य संपादक के रूप में रचनात्मक पत्रकारिता को समर्पित रहे।
इससे पहले उन्हें छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग अलंकरण, मीडिया विमर्श सम्मान जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं। डॉ. विश्वेश ठाकरे छत्तीसगढ़ राज्य में पत्रकारिता और साहित्य की मिश्रित परंपरा का प्रतिनिधित्व करते हैं।
विगत वर्षों में स्व. रमेश नैयर,स्व.श्याम लाल चतुर्वेदी, स्व.कुमार साहू, स्व.बसंत कुमार तिवारी, स्व.विनोद शंकर शुक्ल, स्व. शरद कोठरी, स्व.बबन प्रसाद मिश्र, डा.हिमांशु द्विवेदी, दिवाकर मुक्तिबोध, आशा शुक्ला, गिरिजाशंकर, ज्ञान अवस्थी, श्याम वेताल, अभय किशोर,डा.सुशील त्रिवेदी, गिरीश पंकज, बीकेएसरे, प्रकाश दुबे, स्व.तुषार कांति बोस, ई.वी.मुरली, सतीश जायसवाल ,लीलाधर मंडलोई और सुधीर सक्सेना को वसुंधरा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें : पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड में समस्याओं का अंबार-कांग्रेस नेता संदीप तिवारी! जोन कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन