माकन का खड़गे को खत, कांग्रेस राजस्थान प्रभारी पद छोड़ने की जताई इच्छा
By : hashtagu, Last Updated : November 16, 2022 | 5:20 pm
सूत्रों ने बताया कि अजय माकन ने पत्र में इस बात पर जोर दिया कि राजस्थान में दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाली भारत जोड़ो यात्रा को देखते हुए जल्द से जल्द नए प्रभारी का चयन किया जाए। उन्होंने दिल्ली में रहकर काम करने और पार्टी को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की। कांग्रेस नेता ने पत्र में कहा कि वह पिछली तीन पीढ़ियों से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस से अपने पारिवारिक संबंधों का हवाला देते हुए खुद को राहुल गांधी का सिपाही भी बताया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद अजय माकन सहित सीडब्ल्यूसी के सदस्यों और महासचिवों ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों के अनुसार, खड़गे को अपने नए सीडब्ल्यूसी सदस्यों, महासचिवों और प्रभारियों को चुनने की पूरी छूट दी गई है।
सितंबर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के विधायकों ने अजय माकन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। मंत्री शांति धारीवाल ने साफ कहा था कि राजस्थान में जो कुछ भी हुआ उसमें अजय माकन की बड़ी भूमिका थी।