ब्रिटेन के सुनक से मिले पीएम मोदी, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा
By : hashtagu, Last Updated : November 16, 2022 | 5:16 pm

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बाली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन के अपने समकक्ष ऋषि सुनक से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी की स्थिति और भविष्य के संबंधों के लिए रोडमैप 2030 पर प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘दोनों नेताओं ने जी20 और राष्ट्रमंडल सहित द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर एक साथ काम करने के महत्व की सराहना की।’
सुनक के पिछले महीने पद संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। मोदी ने सुनक को पद संभालने पर बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, गतिशीलता, रक्षा और सुरक्षा जैसे सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा हुई।
इससे पहले बुधवार को सुनक ने हर साल यूके में काम करने वाले भारत के युवा पेशेवरों के लिए 3,000 वीजा को मंजूरी दी थी। यूके के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, भारत इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला पहला वीजा-राष्ट्रीय देश है, जो यूके-इंडिया माइग्रेशन और मोबिलिटी पार्टनरशिप की ताकत को उजागर करता है।
Was great to meet PM @RishiSunak in Bali. India attaches great importance to robust 🇮🇳 🇬🇧 ties. We discussed ways to increase commercial linkages, raise the scope of security cooperation in context of India’s defence reforms and make people-to-people ties even stronger. pic.twitter.com/gcCt35m1uw
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2022