बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में बूथ कैप्चरिंग की खबर पर SP पहुंचे, फ्लैग मार्च; लालू बोले– तवे पर रोटी पलटनी चाहिए, 11 बजे तक 27.65% वोटिंग

लखीसराय से बड़ी खबर सामने आई है, जहां डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र के हलसी प्रखंड के खुडयारी गांव स्थित बूथ संख्या 404 और 405 पर बूथ कैप्चरिंग की सूचना मिली।

  • Written By:
  • Publish Date - November 6, 2025 / 12:38 PM IST

लखीसराय, बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar elections) के पहले चरण में गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 27.65% वोटिंग दर्ज की गई है, जबकि शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इनमें से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला और 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई देखी जा रही है। राज्य की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

लखीसराय से बड़ी खबर सामने आई है, जहां डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र के हलसी प्रखंड के खुडयारी गांव स्थित बूथ संख्या 404 और 405 पर बूथ कैप्चरिंग की सूचना मिली। इस पर एसपी अजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सुरक्षा बलों ने गांव में फ्लैग मार्च भी किया। हालांकि, एसपी ने बाद में कहा कि “ऐसी कोई गंभीर स्थिति नहीं है, सबकुछ नियंत्रण में है।”

इधर, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चुनावी माहौल में तंज कसते हुए कहा, “अब तवे पर रोटी पलटने का समय आ गया है,” यानी सत्ता परिवर्तन की जरूरत है।

मुजफ्फरपुर जिले की गायघाट विधानसभा में बूथ नंबर 161, 162 और 170 पर मतदाताओं ने सड़क और पुल निर्माण की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया।

पहले चरण की 121 सीटों में कई हाईप्रोफाइल सीटें शामिल हैं, जिन पर तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अनंत सिंह जैसे बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

संवेदनशील क्षेत्रों जैसे सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर (मुंगेर) और जमालपुर में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय शाम 5 बजे तक सीमित किया गया है।

फतुहा विधानसभा के हाजीपुर गांव के बूथ संख्या 254 पर तैनात पीठासीन अधिकारी की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बिहारशरीफ में मतदान के दौरान पुलिस ने वार्ड नंबर 16 के बूथों (226 से 232) के पास पर्ची बांटते पकड़े गए 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

बिहार के पहले फेज के मतदान में माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा हुआ है, जहां सुरक्षा और सियासी बयानबाजी दोनों ही सुर्खियों में हैं।