यूपी राज्यसभा में भाजपा की बड़ी जीत, सपा हारी

By : hashtagu, Last Updated : February 27, 2024 | 11:36 pm

लखनऊ, 27 फरवरी (आईएएनएस)। यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले हुए राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। सपा की क्राॅस वोटिंग की वजह से भाजपा के आठ उम्मीदवारों को जीत (Eight candidates of BJP won) मिली है। सपा के आलोक रंजन हार गए। सपा के सात विधायकों ने क्राॅस वोट करके भाजपा के सभी उम्मीदवारों को विजय दिला दी। बसपा के एक मात्र विधायक ने भाजपा को अपना वोट दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी होने वाले भाजपा के सभी सम्मानित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। पूर्ण विश्‍वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में आप सभी अंत्योदय के प्रण और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में सहायक होंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।”

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “आज हमारे सभी आठों प्रत्याशी जीते हैं। मैं सभी को बधाई देता हूं और सपा के भी दो प्रत्याशी जीते हैं तो उन्हें भी मैं बधाई देता हूं।”

यूपी के एकमात्र बसपा विधायक उमा शंकर पांडेय ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट किया है। मतदान के बाद उन्होंने कहा, “विपक्ष के लोगों ने मुझसे वोट देने के लिए नहीं कहा, इसलिए मैंने भाजपा प्रत्याशी को वोट किया। भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने मुझसे समर्थन मांगा था।”

उम्मीदवारों को मिले वोट : सुधांशु त्रिवेदी- 38 वोट आरपीएन सिंह- 37 तेजवीर स‍िंह- 38 वोट नवीन जैन- 38 वोट रामजी लाल- 40 वोट साधना सिंह- 38 वोट संगीता बलवंत – 38 वोट अमरपाल मौर्य- 38 वोट आलोक रंजन- 19 वोट जया बच्चन- 41

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में PM मोदी ने किया ‘एकता यात्रा’ का जिक्र, 31 साल पुरानी तस्वीरों से यादें हुई ताजा