नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों (Congress and other opposition parties) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि विपक्षी नेताओँ ने जिस तरह का भाषण दिया है, उससे स्पष्ट नजर आ रहा है कि विपक्ष ने दशकों तक विपक्ष में ही बैठने का संकल्प ले लिया है और विपक्ष की इस हालत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि आप जैसे दशकों तक यहां (सत्ता पक्ष में) बैठे थे, उसी तरह से दशकों तक वहां (विपक्ष में) बैठेंगे। जनता-जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है और आप लोग (विपक्ष) जिस तरह से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं कि ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन आपको पक्का आशीर्वाद देगी और आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे।
विपक्षी बेंच की तरफ से उठ रहे सवालों पर प्रधानमंत्री ने राजनीति में परिवारवाद की परिभाषा को साफ करते हुए कहा कि इसके कारण ही अधीर रंजन चौधरी की यह हालत है, खड़गे इस सदन से उस सदन चले गए और गुलाम नबी आजाद ने तो पार्टी ही छोड़ दी। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ना राजनाथ सिंह की कोई पॉलिटिकल पार्टी है ना अमित शाह की कोई पार्टी है, ये साधारण परिवार से आते हैं।
जब परिवार पार्टी चलाता है, परिवार के लोगों को प्राथमिकता देता है, सारे निर्णय परिवार के लोग करते हैं, वो ‘परिवारवाद’ है। pic.twitter.com/AVuLkSnfN4
— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 5, 2024
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए PM मोदी ने कहा, ‘मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं…’VIDEO