नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) के ‘संविधान बदल रहा है’ बयान पर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने डीके शिवकुमार के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।
दिल्ली में संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार द्वारा संविधान को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और डीके शिवकुमार को माफी मांगनी चाहिए। इनका छिपा हुआ एजेंडा इन्होंने सार्वजनिक कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है और बहुत बार संविधान में संशोधन किया। कांग्रेस ने बार-बार संविधान का भी अपमान किया है। डीके शिवकुमार के बयान पर कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।
दरअसल, डीके शिवकुमार से हाल ही में एक न्यूज चैनल के मंच पर कर्नाटक सरकार की मुस्लिम आरक्षण नीति को कोर्ट में चुनौती दिए जाने को लेकर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा था, “देखते हैं, कोर्ट क्या कहता है, हमने कुछ शुरू किया है। मुझे पता है कि सब कोर्ट जाएंगे। हमें एक अच्छे दिन का इंतजार करना होगा। बहुत सारे बदलाव हैं, संविधान बदल रहा है, और ऐसे फैसले हैं जो संविधान को बदल देते हैं।”
उनके इस बयान के बाद सोमवार को बेंगलुरु की सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीके शिवकुमार का पुतला फूंका था। वहीं, राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे को उठाया था। भाजपा के कई नेताओं ने भी उनके बयान की आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की। हालांकि, डीके शिवकुमार ने सफाई पेश करते हुए कहा है कि भाजपा ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।
वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के संविधान बदलने वाले बयान पर भाजपा की आपत्ति पर मंगलवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा बेवजह के आरोप लगाती है। डीके शिवकुमार ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है, अगर कहा भी है तो बहुत ही हल्के अंदाज में। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत होगी तो हम इसे भी करेंगे। संविधान में संशोधन हुए हैं। लेकिन, इस देश में किसी को भी डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलने के बारे में सोचने का अधिकार नहीं है। जो लोग इसके बारे में बात करते हैं, वे पहले ही 400 से 240 पर आ गए हैं और उन्हें 240 से 100 पर आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।