BJP ने भानुप्रतापपुर विधानसभा के प्रत्याशी के नाम का जारी किया सेमीफाइनल लिस्ट

By : madhukar dubey, Last Updated : November 12, 2022 | 10:06 pm

छत्तीसगढ़। बीजेपी ने भानुप्रतापपुर के उप विधानसभा चुनाव में सेमीफाइनल लिस्ट जारी कर दिया। यानी इन नामों पर सहमति बनने के बाद इनमें ही किसी एक को टिकट दिया जाएगा। बता दें, भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शनिवार की शाम हुई अहम बैठक में भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रत्याशियों का पैनल फाइनल कर लिया गया। बैठक में आरक्षण का मुद्दा भी चर्चा में रहा है। कांग्रेस को आरक्षण कटौती का जिम्मेदार बताते हुए ही इस चुनाव में भाजपा लोगों के बीच जाएगी। इस बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिव प्रकाश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , महामंत्री संगठन पवन साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल , बृजमोहन अग्रवाल , सरोज पांडे, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, विजय शर्मा उपस्थित थे।

बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए टीम बनाई गई थी। वहां जाकर नेताओं ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से बात की। अन्य लोगों से भी हमारे वरिष्ठ नेता मिले। इस पूरी मुलाकात के दौरान 17 नाम बतौर विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर सामने आए हैं। केंद्रीय समिति ही नामों पर अंतिम फैसला करेगी और नामों का एलान होगा। सूत्रों के मुताबिक जो 5 नाम भाजपा की ओर से भेजे गए हैं उनमें परमानंद तेता, रामबाई गोटे, देवलाल गुग्गा, गंभीर सिंह ठाकुर, ब्रम्हानंद नेताम शामिल हैं।

भानुप्रतापपुर में 5 दिसंबर को होगी वोटिंग

यहां भानुप्रतापपुर में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। यह सीट विधायक मनोज मंडावी के दिवंगत हो जाने से खाली हुई है। सूत्रों के मुताबिक यहां कांग्रेस ने इनकी पत्नी सावित्री मंडावी के नाम पर मुहर लगा दी है।