‘Jan Nayak’ विवाद: RJD और BJP में Rahul Gandhi व Tejashwi Yadav को लेकर बहस

साथ ही, संघीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी कहा कि ‘जन नायक’ का शीर्षक खुद नहीं लिया जा सकता, यह जनता द्वारा दिया जाना चाहिए।

  • Written By:
  • Publish Date - October 28, 2025 / 01:13 PM IST

पटना, बिहार |  बीजेपी और कांग्रेस-आरजेडी के बीच ‘जन नायक’ (Jan Nayak) शीर्षक को लेकर विवाद गर्मा गया है। कांग्रेस ने अपने नेता राहुल गांधी को “जन नायक” बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, वहीं RJD नेता तेजस्वी यादव के पोस्टरों में भी उन्हें ‘बिहार का नायक’ लिखा गया। इस कदम को बीजेपी ने कड़ा विरोध करते हुए दोनों नेताओं को “नलायक” कहा।

बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव न तो ‘लायक’ हैं और न ही ‘जन नायक’, वे बस नलायक हैं। राहुल गांधी नक्सलियों, पाकिस्तानियों और देश विरोधियों के जन नायक हैं।” वहीं, बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि इस तरह के शीर्षक जनता के काम से ही मिलते हैं, अदालत या पोस्टरों से नहीं।

साथ ही, संघीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी कहा कि ‘जन नायक’ का शीर्षक खुद नहीं लिया जा सकता, यह जनता द्वारा दिया जाना चाहिए।

RJD में भी तेजस्वी यादव के ‘जन नायक’ शीर्षक पर विरोध देखने को मिला। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि तेजस्वी के लिए अभी इसे हासिल करने में समय लगेगा। तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी कहा कि उनका प्रभाव जनता से नहीं बल्कि उनके पिता से आता है, इसलिए वे अभी ‘जन नायक’ नहीं हो सकते।

जैसा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के ‘जन नायक’ उपाधि को लेकर यह विवाद जारी है, बीजेपी और अन्य दलों ने इसे प्रसिद्ध समाजवादी नेता करपूरी ठाकुर की विरासत के अपमान के रूप में देखा।