जांच की हांडी पर ‘शराब’ घोटाला : क्या अब ‘भूपेश’ की बारी ?.. नितिन नबीन का बड़ा संकेत…

कोयला घोटला की कार्रवाई के बाद अब ईडी ने शराब घोटाले की जांच को तेज रफ्तार दे दी है। वैसे शराब घोटाले में पूर्व से ही कई आरोपी जेल में बंद

  • Written By:
  • Updated On - January 16, 2025 / 02:30 PM IST

रायपुर। कोयला घोटला की कार्रवाई के बाद अब ईडी ने शराब घोटाले की जांच (ED investigates liquor scam) को तेज रफ्तार दे दी है। वैसे शराब घोटाले में पूर्व से ही कई आरोपी जेल में बंद थे लेकिन अब पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Former Excise Minister Kawasi Lakhma) और उनके बेट भी जेल की हवा खा रहे हैं। वैसे 21 जनवरी को फिर सुनवाई होगी, लेकिन इतना तय है कि इतनी जल्दी राहत तो नहीं मिलने वाली है। अपने बयान में कवासी ने कहा था कि एपी ित्रपाठी जो फाइल लाता था, उस दस्ख्वत कर देता था, मुझे पढ़ना नहीं आता है। मुझे तो लोगों ने गुमराह में रखकर पता नहीं क्या किया। अब सवाल उठता है कि भूपेश की अनुशंसा पर लखमा को आबाकरी का मंत्री बनाया गया था। जबकि भूपेश को भी पता था कि लखमा पढ़े लिखे नहीं हैं, तो इनकी फाइलों का निस्तारण क्या खुद के सीएम हाउस में करते थे, या फिर इनके इशारे पर पूरे शराब घोटाले को अंजाम दिया है। कुछ इसी लाइन पर ईडी जांच भी बढ़ रही है, असल में इस पूरे शराब घोटाले का असल माइंड अब भाजपा के प्रदेश नितिन नबीन ने गुरुवार को रायपुर एयपोर्ट पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आदिवासी नेता को मोहरा बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप बचिएगा नहीं। कानून असली मास्टर माइंड तक पहुंचेगा।

  • संगठन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे नितिन नबीन ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैंने तो यही समझा कि एक ट्राइबल के द्वारा अपराध करा दिया गया है, जबकि असली मास्टर माइंड पीछे बैठा है. लेकिन कानून इतना मज़बूत है कि मास्टर माइंड को भी पकड़ निकलेगा;

नितिन नबीन ने वहीं भूपेश बघेल को लेकर कहा कि जिस प्रकार से आपने एक आदिवासी को मोहरा बनाकर इस्तेमाल किया है. कहीं न कहीं यह स्पष्ट है कि आदिवासियों के प्रति आपकी क्या सोच है. आप किस चीज़ के लिए जाने जाते हैं. आप भी बचियेगा नहीं. इस अपराध के जो असली जनक हैं, उन तक कानून पहुंचेगा.

नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन में शामिल होने नितिन नबीन राजधानी पहुंचे हैं. आज 5 बजे नामांकन डाला जाएगा. उन्होंने नामांकन को लेकर कहा कि बूथ से ज़िला स्तर के अध्यक्षों के चुनाव संपन्न हुए हैं. आज प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी. कल प्रदेश परिषद की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होगी।

यह भी पढ़ें : धमतरी कलेक्टर ‘नम्रता गांधी’ को PM मोदी करेंगे सम्मानित, इस क्षेत्र के लिए यह अवार्ड

यह भी पढ़ें :निकाय-पंचायत चुनावी जनवरी-फरवरी में ! महापौर और नपं अध्यक्षों के आरक्षण की अधिसूचना जारी

यह भी पढ़ें :धमतरी कलेक्टर ‘नम्रता गांधी’ को PM मोदी करेंगे सम्मानित, इस क्षेत्र के लिए यह अवार्ड