बिहार में NDA ने तोड़े सभी अनुमान: एग्ज़िट पोल ही नहीं, अमित शाह की भविष्यवाणी भी पार

गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि एनडीए 160 से अधिक सीटें हासिल करेगा।

  • Written By:
  • Publish Date - November 14, 2025 / 01:08 PM IST

पटना, 14 नवंबर 2025। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha) में एनडीए ने वह कर दिखाया जिसकी उम्मीद न तो एग्ज़िट पोल ने की थी और न ही सबसे आत्मविश्वासी अनुमान में कही गई थी। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार एनडीए की बढ़त 180 से ज्यादा सीटों पर पहुँच गई है, जो अमित शाह द्वारा किए गए 160 सीटों के अनुमान से भी आगे है।

कुछ घंटे की मतगणना के बाद सामने आए रुझानों में भाजपा–जेडीयू नेतृत्व वाला एनडीए, एग्ज़िट पोल के सबसे ऊंचे प्रोजेक्शन को भी पार करता दिखा। एग्ज़िट पोल्स ने एनडीए के लिए 130 से 172 सीटों के बीच की भविष्यवाणी की थी, जबकि केवल एक सर्वेक्षण—पोल डायरी—ने 209 सीटों तक जाने का दावा किया था।

गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि एनडीए 160 से अधिक सीटें हासिल करेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और केंद्र में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे, और दोनों पद “खाली नहीं हैं”।

इसके विपरीत, महागठबंधन—जिसमें आरजेडी और कांग्रेस मुख्य रूप से शामिल हैं—60 सीटों तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करता दिखाई दे रहा है। यह आंकड़ा एग्ज़िट पोल्स के अधिकतम अनुमान 118 सीटों से काफी कम है।

रात 12:20 बजे तक उपलब्ध चुनाव आयोग के रुझान अंतिम नतीजों तक बदल सकते हैं, क्योंकि अभी कई चरणों की गिनती बाकी है। फिर भी शुरुआती रुझानों ने साफ किया है कि एनडीए ने बिहार में एकतरफा बढ़त बनाते हुए एग्ज़िट पोल्स और राजनीतिक भविष्यवाणियों दोनों को पीछे छोड़ दिया है।