नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में रविवार को एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक हुई, जिसमें कई राष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में हालिया सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर जाति जनगणना, सुशासन और परिवर्तनकारी योजनाओं की समीक्षा तक अनेक पहलुओं पर फोकस किया गया।
बैठक का एक प्रमुख केंद्र बिंदु ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रहा, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों पर किए गए सफल हमलों का उल्लेख किया गया। इस ऑपरेशन को राष्ट्रीय आत्मबल का प्रतीक बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इसके अलावा जाति आधारित जनगणना को लेकर भी मंथन हुआ। अगली जनगणना में जातिगत आंकड़ों को शामिल करने की योजना को समावेशी विकास और नीति निर्माण के लिए जरूरी कदम बताते हुए इसका समर्थन किया गया। इस दिशा में केंद्र सरकार की पहल की प्रशंसा करते हुए एक अलग प्रस्ताव भी पारित किया गया।
बैठक में एनडीए शासित राज्यों में सुशासन को लेकर हो रहे प्रयासों को साझा किया गया। मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में लागू किए गए नवाचारों, सफल योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने जोर दिया कि राज्य सरकारों को राष्ट्रीय लक्ष्यों से मेल खाते हुए स्थानीय ज़रूरतों के मुताबिक दूरदर्शी विजन दस्तावेज तैयार करने चाहिए।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और जल जीवन मिशन जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई। इन योजनाओं के ज़मीनी प्रभाव और आवश्यक सुधारों पर विचार किया गया।
साथ ही मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होने वाले आयोजनों की रूपरेखा भी तैयार की गई। आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ को लेकर भी रणनीति बनी, जिसके तहत एनडीए शासित राज्य कांग्रेस शासनकाल के उस काले अध्याय को लोगों के सामने लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
Participated in the NDA Chief Ministers’ Conclave in Delhi. We had extensive deliberations about various issues. Various states showcased their best practices in diverse areas including water conservation, grievance redressal, strengthening administrative frameworks, education,… pic.twitter.com/k7NuMgXebU
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2025