ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी – “इस बार कैमरे के सामने कार्रवाई की, ताकि कोई सबूत न मांगे”

पीएम मोदी ने कहा, "यह धरती वीरों की है। पहले हम जिसे ‘प्रॉक्सी वॉर’ कहते थे, अब 6 मई के बाद जो तस्वीरें सामने आईं, उसके बाद यह कहना एक भूल होगी।

  • Written By:
  • Publish Date - May 27, 2025 / 12:57 PM IST

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हालिया सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को निर्णायक करार दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ 22 मिनट में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया और यह पूरी कार्रवाई कैमरे के सामने की गई, ताकि देश में कोई भी बाद में सबूत की मांग न करे।

पीएम मोदी ने कहा, “यह धरती वीरों की है। पहले हम जिसे ‘प्रॉक्सी वॉर’ कहते थे, अब 6 मई के बाद जो तस्वीरें सामने आईं, उसके बाद यह कहना एक भूल होगी। जब सिर्फ 22 मिनट में नौ आतंकी ठिकानों को चिन्हित कर उन्हें ध्वस्त किया गया, वह निर्णायक कार्रवाई थी। और इस बार सब कुछ कैमरे के सामने किया गया, ताकि देश में कोई सबूत न मांगे।”

मोदी ने इस हमले को केवल छाया युद्ध (प्रॉक्सी वॉर) नहीं बल्कि एक सुनियोजित सैन्य रणनीति बताया। उन्होंने कहा, “6 मई के बाद मारे गए आतंकियों को पाकिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया, तिरंगे की जगह पाकिस्तान का झंडा उनकी लाशों पर रखा गया, और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें सलामी दी। इससे यह स्पष्ट हो गया कि ये आतंकी गतिविधियां सिर्फ छाया युद्ध नहीं, बल्कि एक संगठित युद्ध की योजना का हिस्सा हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हम किसी से दुश्मनी नहीं चाहते, हम शांति से जीना चाहते हैं। हम तरक्की करना चाहते हैं ताकि दुनिया की भलाई में योगदान दे सकें। लेकिन अगर कोई युद्ध थोपेगा, तो जवाब भी उसी भाषा में मिलेगा।”

इस रैली से पहले प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में एक भव्य रोड शो किया, जहां हजारों की भीड़ ने उनका स्वागत किया। यह उनके दो दिवसीय गुजरात दौरे का चौथा रोड शो था और ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका अपने गृह राज्य का पहला दौरा था।

ऑपरेशन सिंदूर भारत की तरफ से 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक एयरस्ट्राइक थी।