प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश दौरा, बोले- ‘अगले दो दिन राज्य के विकास को समर्पित’

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "अगले दो दिन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित रहेंगे।

  • Written By:
  • Publish Date - February 23, 2025 / 09:55 AM IST

नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra MOdi) आज से दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं में हिस्सा लेंगे और व्यापार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे। रविवार को वे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का दौरा करेंगे और दोपहर करीब 2 बजे बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “अगले दो दिन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित रहेंगे। इसी कड़ी में कल दोपहर 2 बजे छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखूंगा। वहीं 24 फरवरी को भोपाल में सुबह करीब 10 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी शुभारंभ करूंगा।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मध्य प्रदेश दौरे के पहले दिन 23 फरवरी को छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचेंगे, जहां वे श्री बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (कैंसर अस्पताल) का भूमिपूजन करेंगे। यह अस्पताल राज्य में कैंसर के इलाज की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार मिलेगा और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए स्थानीय लोगों को एक विश्वस्तरीय संस्थान की सुविधा मिलेगी। इस अस्पताल की स्थापना से न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि आसपास के राज्यों के लोगों को भी लाभ होगा।

इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी शाम को भोपाल लौटकर कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में भाजपा पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों के साथ संवाद करेंगे। इस बैठक में वे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की शाम को भोपाल स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन, 24 फरवरी को वे मध्य प्रदेश में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का उद्घाटन करेंगे। इस समिट में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति और निवेशक शामिल होंगे और पीएम मोदी उद्योगपतियों से संवाद करेंगे।

समिट का उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करना और राज्य की आर्थिक विकास की गति को तेज करना है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी लगभग डेढ़ घंटे रहेंगे, जहां वे प्रदेश में व्यापार और निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।