COVID-19 के मामले फिर बढ़ने लगे, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में; एक्सपर्ट्स ने दी सावधानी बरतने की सलाह

By : dineshakula, Last Updated : May 24, 2025 | 12:47 pm

भोपाल: देश में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर वृद्धि होने लगी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में फिलहाल सरकार की ओर से कोई आधिकारिक निर्देश तो नहीं आए हैं, लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि पिछली लहर के अनुभव के आधार पर पूरी तैयारी की गई है और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। आम जनता से आग्रह किया गया है कि यदि कोविड के कोई लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और आवश्यक सावधानी बरतें।

स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश
कई राज्यों में सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को कोविड-19 को लेकर सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन, जरूरी दवाइयां, वैक्सीन, वेंटिलेटर, बाय-पैप और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। कोविड ड्यूटी में लगे स्टाफ को रिफ्रेशर ट्रेनिंग भी दी जाएगी। सभी स्वास्थ्य संस्थानों को इन्फ्लूएंजा और श्वसन संक्रमण (ILI और SARI) के मामलों की रोजाना आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग करनी होगी।

विशेषज्ञों का कहना
दक्षिण-पूर्व एशिया में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है, जिससे वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ी है। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे बदलते मौसम के कारण होने वाले सामान्य फ्लू के ट्रेंड के रूप में देखते हैं। भारत में भी मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की समीक्षा में यह पाया गया है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। 19 मई तक देश में केवल 257 सक्रिय मामले थे।

विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले टीकाकरण और संक्रमणों के कारण व्यापक प्रतिरक्षा विकसित हो चुकी है, इसलिए कोविड-19 अब पहले जैसा विनाशकारी नहीं है। वायरस में कोई बड़ा आनुवंशिक बदलाव भी नहीं हुआ है जो बीमारी के स्वरूप को बदल सके।

विदेशी हालात
चीन और थाईलैंड जैसे देशों ने भी कोविड संक्रमण में वृद्धि की सूचना दी है। यह वृद्धि मुख्य रूप से ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट जैसे JN.1, LF.7 और NB.1.8 के प्रसार के कारण है। ज्यादातर मामलों में संक्रमण हल्का होता है, लेकिन कमजोर प्रतिरक्षा वाले बुजुर्गों के लिए संक्रमण गंभीर हो सकता है।

सावधानी और सुरक्षा
विशेषज्ञों ने लोगों से स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना, बुखार या लक्षण महसूस होने पर घर पर रहना और दूसरों से दूरी बनाए रखना जरूरी है। संक्रमण बढ़ने पर सामान्य से ज्यादा सावधानी बरतना ही इससे लड़ने का प्रभावी उपाय होगा।

सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ कोविड से निपटने को तैयार हैं, जबकि आम जनता को भी अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क और जिम्मेदार रहने की आवश्यकता है।