COVID-19 के मामले फिर बढ़ने लगे, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में; एक्सपर्ट्स ने दी सावधानी बरतने की सलाह
By : dineshakula, Last Updated : May 24, 2025 | 12:47 pm

भोपाल: देश में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर वृद्धि होने लगी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में फिलहाल सरकार की ओर से कोई आधिकारिक निर्देश तो नहीं आए हैं, लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि पिछली लहर के अनुभव के आधार पर पूरी तैयारी की गई है और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। आम जनता से आग्रह किया गया है कि यदि कोविड के कोई लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और आवश्यक सावधानी बरतें।