SCO बैठक में राजनाथ सिंह का सख्त संदेश: आतंक के गढ़ अब सुरक्षित नहीं, डबल स्टैंडर्ड बर्दाश्त नहीं
By : ira saxena, Last Updated : June 26, 2025 | 9:43 am

किंगदाओ, चीन: चीन के किंगदाओ में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की रक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद और दोहरे मापदंड अपनाने वाले देशों पर सख्त संदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब आतंकवाद के एपिसेंटर सेफ नहीं हैं।
राजनाथ सिंह ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इसका पैटर्न भारत में लश्कर-ए-तैयबा के पिछले हमलों जैसा था। इसके जवाब में भारत ने 7 मई 2025 को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया।
उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को अपनी रणनीति का हिस्सा मानते हैं और आतंकियों को पनाह भी देते हैं, लेकिन फिर दुनिया के सामने इससे इनकार करते हैं। ऐसे दोहरे रवैये वाले देशों की आलोचना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि SCO को इनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
बैठक में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की मौजूदगी भी अहम रही, लेकिन भारत ने स्पष्ट संदेश देने में कोई संकोच नहीं किया।
राजनाथ ने 4 अहम बिंदुओं पर जोर दिया:
-
आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ सबसे बड़ी चुनौतियां हैं और इनके खिलाफ मिलकर निर्णायक कार्रवाई जरूरी है।
-
भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति सिर्फ बयान नहीं, एक्शन में भी दिखती है।
-
देशों के बीच संवाद ही संघर्षों को रोक सकता है, किसी एक देश के प्रयास काफी नहीं।
-
महामारी और जलवायु संकट जैसे वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए सभी देशों को एकजुट होना होगा।