छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Raman Singh) ने गौरव दिवस पर भूपेश सरकार के चार साल पूरे होने पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्टर पोस्ट कर सवाल भी दागे। उनकी दलील है कि (Bhupesh) भूपेश सरकार बताए की मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर विभाग तक भ्रष्टाचारी बैठे हैं, सड़कों पर अपराधी घूम रहे हैं और प्रदेश की पहचान ईडी और सीडी की हो गई है।
डेढ़ दशक में @BJP4CGState ने छत्तीसगढ़ की पहचान समृद्धि से बनाई थी। लेकिन आज @bhupeshbaghel ने 2003 से पहले वाला जंगलराज बना दिया है।
मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर विभाग तक भ्रष्टाचारी बैठे हैं, सड़कों पर अपराधी घूम रहे हैं और प्रदेश की पहचान ED/CD हो गई है। #छत्तीसगढ़_कुशासन_दिवस pic.twitter.com/VeZcalPOf3
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 17, 2022
आगे लिखते हैं कि छत्तीसगढ़ कुशासन दिवस है। डेढ़ दशक में डेढ़ दशक में छत्तीसगढ़ की पहचान समृद्धि से बनाई थी। लेकिन आज ने २००३ से पहले वाला जंगलराज बना दिया है। बता दें, जहां कांग्रेस सरकार अपनी चार साल के कामकाज को बता रही है। वहीं भाजपा भूपेश सरकार में हुए भ्रष्टाचार के मामले को गिनाकर घेरने की कोशिश दिख रही है।