मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के एशिया कप मैच पर कुल मिलाकर १.५ लाख करोड़ रुपये का जुआ खेला गया है जिसमें से करीब २५,००० करोड़ रुपये पाकिस्तान को गए हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मैच से लगभग १,००० करोड़ रुपये कमाए हैं ये पैसे हमारे खिलाफ इस्तेमाल होंगे उन्होंने कहा कि क्या सरकार या BCCI को इस बारे में जानकारी नहीं है राउत ने कहा कि मैच के बाद हाथ मिलाने से इनकार करना एक व्यक्तिगत निर्णय नहीं था बल्कि स्पोर्टिंग ड्रेस से जुड़े स्टाफ के एक बड़े सदस्य और BCCI द्वारा मंजूर तय रणनीति थी उन्होंने मैच को दिखावटी करार देते हुए कहा कि ये सब कुछ अचानक नहीं हुआ
राजनीतिक तनाव के बीच यह मैच हुआ है जिसमें लोग मना कर रहे थे खेल को इसलिए कि भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की थी और “ऑपरेशन सिंदूर” की शुरुआत हुई थी राउत ने सरकार से यह भी पूछा कि क्या क्रिकेट टीम देश के लिए खेल रही है या किसी पार्टी या व्यक्ति के दबाव में काम कर रही है उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात और मुंबई से सबसे अधिक जुआ हुआ है
राउत ने कहा कि इस पूरे विवाद में अधिकांश जुए में BJP से जुड़े लोग शामिल थे उन्होंने सरकार और BCCI से मांग की कि इस जुए की पैरवी करने वालों पर कार्रवाई हो और मैच‑फिक्सिंग एवं जुए के मामलों की जांच हो