सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर किया तीखा हमला

By : hashtagu, Last Updated : November 21, 2022 | 10:03 am

जयपुर (आईएएनएस)| पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, आने वाले समय में देश के हालात और खराब होंगे, क्योंकि कई लड़ाइयां आने वाली हैं और इसके लिए केवल मोदी सरकार ही जिम्मेदार होगी। मलिक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता आती है और चली जाती है। देश को ऐसी बुरी स्थिति में मत डालो कि इसे फिर सुधारा न जा सके।”

मलिक ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भी राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ओबीसी आरक्षण से छेड़छाड़ करने वाली सरकार चली जाएगी।

वह राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान लाडनूं के विधायक मुकेश भाकर, संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल चोपड़ा और कुलपति प्रो. राजीव जैन भी मौजूद रहे।

मलिक ने कहा, “आने वाले समय में देश में कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली है। किसान फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। वहीं, युवा भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना सिर्फ किसान समुदाय को बर्बाद करने की साजिश है, क्योंकि किसानों के बच्चे पढ़-लिखकर सेना में अच्छे पदों पर जाते थे। वह लोग दूसरे किसानों के बच्चों को पढ़-लिखकर सेना में भर्ती होने का अवसर देते थे। अब सेना की नौकरी जो सिर्फ 4 साल की होगी, उसमें युवा कुछ भी नहीं कर पाएंगे। मुझे पता चला है कि अग्निवीर वाले युवाओं को हथियार छूने की भी अनुमति नहीं होगी। केंद्र सरकार सेना को तबाह करने में लगी हुई है।”

मलिक ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि अगर एमएसपी पर कानून समय पर नहीं बना तो किसानों और सरकार के बीच जबरदस्त लड़ाई होगी।