लोक सभा में मणिपुर बनाम लाल डायरी पर नारेबाजी
By : hashtagu, Last Updated : July 26, 2023 | 12:02 pm
इसके बाद लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही को शुरू किया, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और गौरव गोगोई ने खड़े होकर अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस का जिक्र किया। इस पर स्पीकर ने चौधरी को कहा, आप अनुभवी सांसद हैं और नियम प्रक्रिया की जानकारी आपको है।
इस बीच कांग्रेस, डीएमके और टीएमसी सहित कई दलों के सांसद मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान वाले बैनर लहराते हुए वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।
सत्ता पक्ष की तरफ से राजस्थान के भाजपा सांसदों ने अपनी-अपनी सीटों पर खड़े होकर सदन में लाल डायरी लहराते हुए अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
इससे पहले राजस्थान भाजपा सांसदों ने प्रभारी अरुण सिंह के साथ संसद भवन परिसर के गेट नंबर 4 पर भी लाल डायरी लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
इस बीच पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने भी अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। नारेबाजी और हंगामे के बीच बिरला ने सदन चलाने का प्रयास किया लेकिन नारेबाजी जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।