त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- घटिया है उनका आचरण

By : hashtagu, Last Updated : July 3, 2024 | 9:00 pm

हरिद्वार, 3 जुलाई (आईएएनएस)। हरिद्वार से नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत (MP Trivendra Singh Rawat) ने बुधवार को राज्य अतिथि गृह में पत्रकारों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना (Target on Rahul Gandhi) साधा। इसके अलावा उन्होंने हरिद्वार के शांतरशाह में दलित युवती के साथ हुई घटना पर भी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का आचरण बहुत ही घटिया रहा है, उनके अंदर एरोगेंसी है। संसद में स्पीकर की ओर पीठ करके कोई भी सदस्य बोल नहीं सकता है। सदन की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी वेल में प्रवेश कर गए।

उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार नेता प्रतिपक्ष कभी भी वेल में नहीं जाते हैं। राहुल गांधी का ऐसा करना निंदनीय है। जिस तरह वे संसद में चलते हैं, उससे उन्हें एक अबोध बालक ही कहा जा सकता है।

हरिद्वार के शांतरशाह में दलित युवती के साथ हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार पुलिस की अभी तक की कार्रवाई से संतुष्ट है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कोई भी क्यों न हों। मुआवजे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, देखते हैं कि कांग्रेस पीड़ित परिवार को कितना पैसा देती है।

यह भी पढ़ें : ‘सिंधु दर्शन पूजा’, पीएम मोदी के कार्यकाल में बन गई खास, सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें….

यह भी पढ़ें :चंपई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया, हेमंत ने पेश किया दावा, राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा