भोपाल, 16 मार्च (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में चुनाव सात चरणों में होने हैं, वहीं मध्य प्रदेश की 29 सीटों (29 seats of Madhya Pradesh) पर चार चरणों में वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, मध्य प्रदेश की 29 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 19 अप्रैल को राज्य की 6 सीटों (6 seats of the state on 19 April) पर मतदान होगा, वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को सात सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 7 मई को आठ सीटों पर वोट डाले जाएंगे और फिर 13 मई को आठ सीटों पर वोट डाले जाने हैं।
ज्ञात हो रि राज्य की 29 लोकसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस सिर्फ 10 उम्मीदवारों के नाम तय कर पाई है।
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने 28 स्थान पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : 96.8 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान, महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ी