PM मोदी का स्वागत करने वाली IAS विशाखा यादव कौन हैं? जानिए पूरी कहानी

विशाखा यादव अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - September 26, 2025 / 07:48 PM IST

नई दिल्ली/अरुणाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले के दौरे पर पहुंचे। वहां उनका स्वागत एक महिला आईएएस अधिकारी विशाखा यादव ने किया। उनका पीएम मोदी से मुलाकात करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोग उनके बारे में जानने लगे।

विशाखा यादव अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा कि उन्हें पापुम पारे में प्रधानमंत्री का स्वागत करने का मौका मिला, इस पर उन्हें गर्व है।

दिल्ली की रहने वाली विशाखा यादव पहले एक इंजीनियर थीं। उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बेंगलुरु की सिस्को कंपनी में काम किया। लेकिन उनका सपना था कि वे IAS अधिकारी बनें। इसके लिए उन्होंने लाखों की सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी और बिना कोचिंग के UPSC की तैयारी शुरू की।

पहले दो प्रयासों में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने पूरे देश में छठी रैंक (AIR 6) हासिल की। उन्हें UPSC परीक्षा में कुल 2,025 अंकों में से 1,046 अंक मिले थे। विशाखा ने यह सब बिना किसी कोचिंग के हासिल किया।

उनका जन्म 1994 में दिल्ली में हुआ था। उनके पिता राजकुमार यादव दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर हैं और उनकी मां गृहिणी हैं।