रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekanand Airport), रायपुर पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए नए आधुनिक लाउंज का शुभारंभ बुधवार को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया। इस मौके पर विधायक रिकेश सेन भी उपस्थित रहे।
नव निर्मित यह लाउंज यात्रियों को आराम, सुविधा और उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस लाउंज को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया है। इसमें आरामदायक बैठने की व्यवस्था, ताजगी भरे पेय-पदार्थ और शांत वातावरण की व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को उड़ान से पहले बेहतर अनुभव मिल सके।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर एयरपोर्ट अब प्रदेश की प्रगतिशील सोच और आधुनिक पहचान का प्रतीक बन रहा है। उन्होंने एयरपोर्ट प्रबंधन को इस पहल के लिए बधाई दी और कहा कि यह सुविधा यात्रियों के अनुभव को नई दिशा देगी।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक रिकेश सेन ने भी कहा कि यह लाउंज राज्य की विकासशील और जन-केंद्रित सोच को दर्शाता है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है।
रायपुर एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में नया अध्याय!
आज स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पर नव निर्मित आधुनिक लाउंज का शुभारंभ किया।
यह लाउंज यात्रियों को आराम, सुविधा और उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा, जो छत्तीसगढ़ की बढ़ती पहचान और प्रगतिशील सोच का प्रतीक है।एयरपोर्ट प्रबंधन को… pic.twitter.com/Iyw6Pv1QQS
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) November 12, 2025