फ्लाइट में कैंसर पेशेंट बेहोश, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, मौत

एयरपोर्ट पर उतरते ही युवक की प्राथमिक जांच की गई और उसे माना सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

  • Written By:
  • Publish Date - October 10, 2025 / 01:38 PM IST

रायपुर: रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। इंडिगो की दुर्गापुर से मुंबई जा रही फ्लाइट में सवार एक कैंसर मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट(Indigo flight) की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लेकिन युवक को नहीं बचाया जा सका और उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, इंडिगो की यह फ्लाइट जब उड़ान में थी, तभी उसमें सवार एक युवक अपनी सीट पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। फ्लाइट स्टाफ और यात्रियों में अफरातफरी मच गई। पायलट ने तत्काल फैसला लेते हुए रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की।

एयरपोर्ट पर उतरते ही युवक की प्राथमिक जांच की गई और उसे माना सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान गौतम बावरी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 24 से 25 साल बताई जा रही है। वह पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले का निवासी था।

गौतम ब्लड कैंसर से पीड़ित था और मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज के लिए जा रहा था। लेकिन इलाज से पहले ही रास्ते में उसकी जिंदगी की डोर टूट गई।

फिलहाल एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। यह दुखद घटना फ्लाइट में मेडिकल आपात स्थिति के लिए आवश्यक सुविधाओं और तत्परता की आवश्यकता को फिर से उजागर करती है।