रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ (Chhattisgarh Trained D.Ed and B.Ed Association) ने आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी (Komal Hupendi) को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें संघ ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार के फैसले का विरोध किया है। साथ ही कोमल हुपेंडी से उनकी बात उठाने का मांग किया है। इस मामले को लेकर कोमल हुपेंडी ने कहा कि निश्चित ही आम आदमी पार्टी इनकी मांगों को प्रमुखता से उठाएगी। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ ने ज्ञापन सौंपा है। इस पर हम रणनीति बनाकर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के सरकार के फैसले का विरोध करेंगे और इन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे।
हुपेंडी ने कहा, भूपेश सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश का युवा ठगा हुआ महसूस कर रहा है। आज प्रदेश के युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। वर्तमान में होने वाली शिक्षक भर्ती में सरकार अचानक राज्य पत्र में संशोधन कर हजारों अभ्यर्थियों और लाखों बच्चों के भविष्य के साथ नाइंसाफी कर रही है। एक ओर सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कर रही है, लेकिन इसके लिए सरकार शिक्षक भर्ती में विषय विशेषज्ञ व्यक्तियों को प्राथमिकता न देकर सामान्य स्नातक धारियों को फायदा पहुंचा रही है।
कोमल हुपेंडी ने कहा, सरकार नई शिक्षक भर्ती लेने जा रही है, विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को न लेकर सामान्य शिक्षक भर्ती किया जा रहा है। जिससे बच्चों की मौलिक अधिकारों का और उनके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का हनन होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में भारी कमी आएगी, क्योंकि जब किसी विषय को विषय विशेषज्ञ नहीं पढ़ाएंगे, तो आखिर कैसे बच्चों के भविष्य का निर्माण हो।
कोमल हुपेंडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी भूपेश सरकार से मांग करती है कि बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य पत्र संशोधन को वापस ले या फिर संबंधित विषय में स्नातक धारी को प्राथमिकता देने के लिए नियम बनाया जाना चाहिए। अन्यथा इस राजपत्र के खिलाफ आम आदमी पार्टी चरणबंद्ध तरीके से प्रदेशभर मे आंदोलन करेगी।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : एर्राबोर घटना स्थल पर विधायक और पूर्व मंत्री पहुंचीं! लगाए सरकार विरोधी नारे…VIDEO